Thursday, April 9, 2015

Always be happy

���� जब परिस्थिति बदले तो अपना मन भी बदलें------
-------------------------
'' गुरू से शिष्य ने कहा---गुरूदेव ! एक व्यक्ति ने आपके लिए गाय भेंट की है।
गुरू ने कहा - अच्छा है , दूध पीने को  मिलेगा ।
एक सप्ताह के बाद शिष्य ने आकर गुरू से कहा -
गुरूजी ! जिस व्यक्ति ने गाय दी थी , वह अपनी गाय वापस ले गया।
गुरू ने कहा - अच्छा हुआ ! गोबर उठाने की झंझट से मुक्ति मिली ।
जीवन में भी इस बात को समझना जरूरी     है ।
ऐसा व्यक्ति जो हर हाल में राजी हो उसे कोई दुखी नही कर सकता ।
परिस्थिति बदले , तो अपनी मानसिकता बदल लो । बस दुख , सुख में बदल जाएगा ।
क्योंकि सुख और दुख आखिर दोनों मन के ही समीकरण हैं।����

No comments:

Post a Comment