Monday, December 8, 2014

Terrorist stop to strangers

ISIS के आतंकियों ने सड़क पर एक कार
को रोका और उसके अंदर मौजूद पति-पत्नी से पूछा-
"बताओ तुम मुस्लिम हो या नॉन-मुस्लिम ?
वे दंपति ईसाई थे । उन आतंकियों ने उनसे फिर पूछा-
"जल्दी बताओ तुम मुस्लिम हो या नॉन-मुस्लिम ?"
पति ने जवाब दिया-
"हम मुस्लिम हैं ?"
आतंकियों ने उनसे फिर कहा-
"तो फिर कुरान में से कुछ सुनाओ ?"
पति ने कुछ हड़बड़ाते हुए उन्हें बाइबिल में से कुछ
लाइने सुना दीं । इसके बाद आतंकियों ने उन्हें जाने
दिया । उनके गढ़ से कुछ आगे निकलकर पत्नी ने
पति से कहा-
"यह जानते हुए भी कि वह लाइने कुरान
की नहीं थीं तुमने खतरा मोल लेकर ऐसा क्यूँ लिया ?"
पति ने बहुत ही बेहतरीन जवाब दिया- "अगर इन
लोगों ने वाकई में ही कुरान पढ़ा होता तो यह
बेगुनाहों को कभी नहीं मारते ?"

No comments:

Post a Comment