*📡📡📡अपील 🙏🏻🙏🏻🙏🏻*
एक प्लास्टिक की थैली तैयार करने में 0.14 सेकंड लगते है, वहीँ इसे नष्ट करने में 14,000 वर्ष लगते है एकबार इस्तेमाल कर फेंकी हुई पॉलिथीन थैली पर धूलमिटटी पड़ती जाती है और वह ज़मीन में दबती जाती है यह थैली हज़ारों वर्ष तक बारिश का पानी ज़मीन में जाने नही देती इस तरह ज़मीन का वह हिस्सा बंजर हो जाता है।
तो सोचिये हमसब दिन में कितनी पॉलिथीन थैली इस्तेमाल करते है और पर्यावरण और धरती को कितना नुकसान पहुंचा रहे है
सिर्फ एक छोटा सा काम करें जब भी बाहर निकले अपनी स्कूटर, बाइक, कार, ऑफिस बैग, पर्स, जेब हरजगह एक एक कपडे / जूट का थैला रखे। इस तरह आप देश और इस धरती माँ की बहुत सेवा करेंगे।
😊😊😊🙏🏻🙏🏻🙏🏻
No comments:
Post a Comment