Friday, March 24, 2017

हार्ट अटैक के मरीजों के लिए अच्छी खबर

*दिल के मरीजों को मिली केन्द्र सरकार कि सौगात* *जानकारी के लिये ये ख़बर ज़रूर पढ़े*

हार्ट अटैक के मरीजों के लिए अच्छी खबर है, हार्ट अटैक के इलाज के दौरान इस्तेमाल होने वाले स्टैंट को लगाने के लिए अब डॉक्टर और निजी अस्पताल मनमाने पैसे नहीं वसूल सकेंगे। केंद्र सरकार ने स्टैंट की कीमतें निर्धारित कर दी हैं, कीमतें 7,290 रुपये से लेकर 27,000 रुपये निर्धारित की गई हैं। और यह कीमतें तुरंत प्रभाव से दिनांक 15-02-17 से  लागू भी कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि हार्ट अटैक के इलाज के नाम पर कई नामी निजी अस्पताल मनमाने पैसे वसूलते हैं और स्टैंट को 2-3 लाख रुपये में बेचते हैं लेकिन सरकार की इस पहल के बाद अब हार्ट अटैक का इलाज सस्ता हो गया है।
*मनवता के नाते प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन है इस संदेश को अधिक से अधिक साझा करे*

डॉ.के.पी.सिंह(Goldmedalist)
आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सक एवम कैंसर रोग विशेषज्ञ दिल्ली
9213981415
http:/www.rexayurveda.com

Monday, March 20, 2017

Request

*📡📡📡अपील 🙏🏻🙏🏻🙏🏻*

एक प्लास्टिक की थैली तैयार करने में 0.14 सेकंड लगते है, वहीँ इसे नष्ट करने में 14,000 वर्ष लगते है एकबार इस्तेमाल कर फेंकी हुई पॉलिथीन थैली पर धूलमिटटी पड़ती जाती है और वह ज़मीन में दबती जाती है यह थैली हज़ारों वर्ष तक बारिश का पानी ज़मीन में जाने नही देती इस तरह ज़मीन का वह हिस्सा बंजर हो जाता है।

तो सोचिये हमसब दिन में कितनी पॉलिथीन थैली इस्तेमाल करते है और पर्यावरण और धरती को कितना नुकसान पहुंचा रहे है
सिर्फ एक छोटा सा काम करें जब भी बाहर निकले अपनी स्कूटर, बाइक, कार, ऑफिस बैग, पर्स, जेब हरजगह एक एक कपडे / जूट का थैला रखे। इस तरह आप देश और इस धरती माँ की बहुत सेवा करेंगे।

😊😊😊🙏🏻🙏🏻🙏🏻

*रामायण से जुड़ी कुछ ऐसे जानकारी जो आज तक करोडो हिंदूओ को मालूम नहीं होगी*

*रामायण से जुड़ी कुछ ऐसे जानकारी जो आज तक करोडो हिंदूओ को मालूम नहीं होगी*

क्या आप जानते है कि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण में सीता स्वयंवर का वर्णन नहीं है जबकि तुलसीदास द्वारा श्रीरामचरित मानस में वर्णन है कि भगवान श्रीराम ने सीता स्वयंवर में शिव धनुष को उठाया और प्रत्यंचा चढ़ाते समय वह टूट गया.

रामायण में यह बताया गया है कि भगवान राम व लक्ष्मण ऋषि विश्वामित्र के साथ मिथिला पहुंचे थे और विश्वामित्र ने ही राजा जनक से श्रीराम को वह शिवधनुष दिखाने के लिए कहा था. तभी खेल खेल में भगवान श्रीराम ने उस धनुष को उठाया और प्रत्यंचा चढ़ाते समय वह टूट गया.

विश्व विजय करने के बाद जब रावण स्वर्ग लोक पहुंचा तो उसने वहां अपनी वासना पूरी करने के लिए  रंभा नाम की अप्सरा को पकड़ लिया था. उस अप्सरा के लाख बार मना करने के बाद भी रावण नहीं माना. अप्सरा ने रावण से यह भी कहा कि मैं आपके बड़े भाई कुबेर के बेटे नलकुबेर के लिए हूं, इसलिए मैं आपकी पुत्रवधू के समान हूं. लेकिन रावण है की उस अप्सरा के साथ दुराचार किये जा रहा था. जब नलकुबेर को इस बात का पता चला तो उसने रावण को तुरंत श्राप दिया कि आज के बाद रावण बिना किसी स्त्री की इच्छा के उसे स्पर्श करेगा तो उसका मस्तक सौ टुकड़ों में बंट जाएगा.

शूर्पणखा ने रावण के सर्वनाश का श्राप दिया था क्यूंकि रावण ने एक युद्ध में शूर्पणखा के पति विद्युतजिव्ह का वध कर दिया था. शूर्पणखा ने तब  मन ही मन रावण को श्राप दिया कि मेरे ही कारण तेरा सर्वनाश होगा और वही हुआ.

एक बार जब रावण अपने पुष्पक विमान से कही जा रहा था तब उसको एक सुंदर स्त्री दिखी जिसका नाम था वेदवती. वेदवती भगवान विष्णु को पति रूप में पाने के लिए तपस्या कर रही थी. तब रावण ने वेदवती के बाल पकड़कर उसे अपने साथ चलने के लिए कहा था. तभी वेदवती ने अपना देह त्याग दिया था और रावण को श्राप दिया था कि एक स्त्री के कारण ही तेरी मृत्यु होगी. और वेदवती ही दुसरे जन्म में सीता बनकर पैदा हुई थी.

विश्व विजय पर निकलते समय रावण यमलोक जा पहुंचा था.  यमलोक में रावण और यमराज के बीच भयंकर युद्ध हुआ था. रावण का वध किसी देवता द्वारा संभव नहीं था इसलिए जब यमराज ने रावण के प्राण लेने के लिए कालदण्ड का प्रयोग करना चाहा तो ब्रह्मा ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था.

जब भगवान शंकर से मिलने रावण कैलाश गये थे तब वहां रावण ने उन्हें बंदर के समान मुख वाला कहकर उनके स्वरूप की हंसी उड़ाई थी. तब नंदीजी ने रावण को श्राप दिया कि बंदरों के कारण ही तेरा सर्वनाश होगा.

सोने की लंका पहले रावण के भाई कुबेर की थी. विश्व विजय पर निकलते समय रावण ने अपने भाई कुबेर को हराकर सोने की लंका तथा पुष्पक विमान पर कब्जा कर लिया था.

Thursday, March 2, 2017

*भारत के प्रमुख पदाधिकारीयों की नवीनतम सूची इस प्रकार है–*

● नीति आयोग (Niti Aayog) - अध्यक्ष, *नरेन्द्र मोदी*

● लोकसभा (Lok Sabha) - अध्यक्ष, *सुमित्रामहाजन*
 
● लोकसभा (Lok Sabha) - महासचिव, *टी. के. विश्वनाथन*

● राज्यसभा (Rajya Sabha) - अध्यक्ष, *मोहम्मद हामिद अंसारी*

● राज्यसभा (Rajya Sabha) - उप अध्यक्ष, *पी. जे. कुरियन*

● राज्यसभा (Rajya Sabha) - सदन के नेता, *अरुण जेटली*

● राज्यसभा (Rajya Sabha) - विपक्ष के नेता, *गुलाम नबी आजाद*

● राज्यसभा (Rajya Sabha) - महासचिव, *शुमेस्वर के शेरिफ*

● नीति आयोग (Niti Aayog) - उपाध्यक्ष - *श्री अरविंद पानगढ़िया*

● मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) - *सैयद नसीम जैदी*

● चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) - *अचल कुमार ज्योति*

● केन्द्रीय सतर्कता आयोग (CVC) - *के. वी. चौधरी*

● केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) - *आर. के. माथुर*

● भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (Comptroller and Auditor-General of India.) - *शशीकान्त शर्मा*

● राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) - अध्यक्ष, *एच.एल. दत्तु*

● मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretary) - *प्रदीप कुमार सिन्हा*

● प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव (Principal Secretary to Prime Minister) - *नृपेन्द्र मिश्रा*

● राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) - अध्यक्ष, *डॉ. रामेश्वर ओरन*

● संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) - अध्यक्ष, *डेविड आर सिम्लिह*

● राष्ट्रीय किसान आयोग (NCF) - अध्यक्ष, *डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन*

● राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विशेष सलाहकार (National Security Adviser and Special Adviser) - *अजीत कुमार देवल*

● राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) - महानिदेशक, *शरद कुमार*

● रेलवे बोर्ड (Railway Board) - अध्यक्ष, *ए. के.मित्तल*

● गुप्तचर ब्यूरो (IB) - निदेशक, *दिनेश्वर शर्मा*

● केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) - निदेशक, *आलोकवर्मा*

● रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग (RAW) - निदेशक, *राजेन्द्र खन्ना*

● नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) - महानिदेशक,
*आर. सी तयाल*

● केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) - महानिदेशक, *प्रकाश मिश्रा*

● सीमा सुरक्षा बल (BSF) - महानिदेशक, *के. के.शर्मा*

● केन्द्रीय औद्योगिक सुरखा बल (CISF) - महानिदेशक, *ओ. पी. सिंह*

● रेलवे सुरक्षा बल (RPF) - महानिदेशक, *एस. के. भगत*

● भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) - महानिदेशक, *कृष्णा चौधरी*

● सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) - महानिदेशक, *अर्चना रामासुन्दरम*

● भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) - महानिदेशक, *राजेन्द्र सिंह*

● विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) - अध्यक्ष, *प्रो. वेद प्रकाश*

● भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) - अध्यक्ष, *ए. एस. किरन कुमार*

● परमाणु ऊर्जा आयोग और सचिव (Atomic Energy Commission and Secretary) -अध्यक्ष, *डॉ. शेखर वासु*

● राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities) - अध्यक्ष, *नसीम अहमद*

● कर्मचारी चयन आयोग (SSC) - अध्यक्ष, *असीम खुराना*

● भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) - महानिदेशक, *डॉ. सोम्या स्वामीनाथन*

● भारतीय विधि आयोग (Law Commission of India) - अध्यक्ष, *अजीत प्रकाश शाह*

● भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी (INAE) - अध्यक्ष, *वी. एन. सुरेश*

● राष्ट्रीय वन आयोग (National Forest Commission) -अध्यक्ष,  *वी. एन. कृपाल*

● राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (NDDB) - अध्यक्ष, *दिलीप रथ*

● सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) - महानिदेशक, *सुरेश शर्मा*

● भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) - गवर्नर, *उर्जित पटेल*

● भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India)- अध्यक्ष, *सी. के. प्रसाद*

● केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) - अध्यक्ष,  *श्रीसुशील चंद्रा*

● केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Excise and Customs) - अध्यक्ष, *नजीब शाह*

● भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) - अध्यक्ष, *देवेन्द्र कुमार सीकरी*

● केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (Central Administrative Tribunal) - अध्यक्ष, *प्रमोद कोहली*

● ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) अध्यक्ष-निदेशक, *दिनेश कुमार शर्राफ*

● भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (GAIL) - अध्यक्ष-निदेशक, *वी. सी. त्रिपाठी*

● इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) - अध्यक्ष, *वी.अशोक*

● ऑयल इंडिया ​लिमिटेड (Oil India Ltd.) - अध्यक्ष-निदेशक, *श्री उत्पल बोरा*

● केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) - अध्यक्ष, *आर. के. चतुर्वेदी*

● भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड (SEBI) - अध्यक्ष, *यू.के.सिन्हा