Wednesday, November 26, 2014

Respect ur parents

रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाले लड़के
की नजरें अचानक
एक बुजुर्ग दंपति पर पड़ी।
उसने देखा कि वो बुजुर्ग
पति अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर
उसे सहारा देते हुए चल रहा था ।
.
थोड़ी दूर जाकर वो दंपति एक खाली जगह
देखकर बैठ गए ।
कपड़ो के पहनावे से वो गरीब ही लग रहे
थे ।
.
तभी ट्रेन के आने के संकेत हुए और
वो चाय वाला अपने
काम में लग गया।
शाम में जब वो चाय वाला वापिस स्टेशन
पर आया तो देखाकि
वो बुजुर्ग
दंपति अभी भी उसी जगह बैठे
हुए है ।
.
वो उन्हें देखकर कुछ सोच में पड़ गया ।
देर रात तक जब चाय वाले ने उन बुजुर्ग
दंपति को उसी जगह पर
देखा तो वो उनके पास गया और उनसे पूछने
लगा: बाबा आप
सुबह से यहाँ क्या कर रहे है ?
आपको जाना कहाँ है ?
.
बुजुर्ग पति ने अपना जेब से कागज का एक
टुकड़ा निकालकर
चाय वाले को दिया और कहा: बेटा हम
दोनों में से किसी को
पढ़ना नहीं आता,इस कागज में मेरे बड़े
बेटे का पता लिखा
हुआ है ।मेरे छोटे बेटे ने कहा था कि अगर
भैया आपको लेने
ना आ पाये तो किसी को भी ये
पता बता देना,
आपको सही
जगह पहुँचा देगा ।
.
चाय वाले ने उत्सुकतावश जब वो कागज
खोला तो उसके होश
उड़ गये । उसकी आँखों से एकाएक आंसूओं
की धारा बहने लगी ।
.
उस कागज में लिखा था कि.........
"कृपया इन दोनों को आपके शहर के
किसी वृध्दाश्रम में
भर्ती करा दीजिए, बहुत बहुत
मेहरबानी होगी..."
दोस्तों ! धिक्कार है ऐसी संतान पर, इसके
बजाय तो बाँझ
रह जाना अच्छा होता है !
इसको इतना शेयर करो कि कोई kamini औलाद
यह पढ़े
तो साला जाग जाये !
यह पोस्ट मेरे दिल को छू गई है & आपके
दिल की मैं
कह नहीं सकता !

Saturday, November 22, 2014

Help to needy people

उपयोगी जानकारी......कृपया सभी भारतीयों तक पहुंचा दें।

1. यदि आप भारत में कहीं भी बच्चों को भीख मांगते देखते हैं, तो कृपया संपर्क करें:
"RED SOCIETY"
9940217816 पर .
ये उन बच्चों की पढाई में मदद करेंगे।

2. यदि आप को रक्त की जरूरत है तो इस वेबसाइट पर जाएँ , आपको रक्तदाताओं का पता मिल जाएगा.
www.friendstosupport.org

3. हैंडिकैप्ड / शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए नि: शुल्क शिक्षा और नि: शुल्क छात्रावास
संपर्क: - 9842062501 और 9894067506.

4. अगर किसी को आग दुर्घटना या उनके कान में समस्याओं के साथ पैदा हुए लोगों की, नाक और मुंहमुफ्त प्लास्टिक सर्जरी
Kodaikanal PASAM अस्पताल द्वारा किया जाता हैं.
सब कुछ मुफ्त है. संपर्क: 045420-240668,245732

"Helping Hands are Better than Praying Lips"

5. यदि आपको ड्राइविंग लाइसेंस की तरह किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पास बुक, आदि, कहीं सडक पर पड़े मिले तो डाक बक्से में डाल दें . भारतीय पोस्ट द्वारा उसके मालिक के पास पहुंचा दिया जाएगा.

6. बच्चों (0-10 वर्ष) के लिए मुफ्त हार्ट सर्जरी Sri Valli Baba Institute Banglore बंगलोर .
संपर्क करें: 9916737471

7. रक्त कैंसर के लिए चिकित्सा!

'Imitinef Mercilet' एक दवा है जो रक्त कैंसर के इलाज के लिए है "Adyar Cancer Institute in Chennai" में यह दावा मुफ्त उपलब्ध हैं.
Create Awareness. It might help someone.

"Adyar Cancer Institute in Chennai"
श्रेणी: कैंसर
पता: East Canal Bank Road , Gandhi Nagar , Adyar
Chennai -600020
Landmark: Near Michael School
Phone: 044-24910754 044-24910754 , 044-24911526 044-24911526 , 044-22350241 044-22350241
कृपया इस संदेश को प्रसारित करने में मदद करें
apka ek msg kisi ki jindgi baccha sakta h watts up pe jo karna hai wo karo lekin ye msg jyada se jyada fwd karna yad
सिर्फ मेरे लिए एक काम कर दीजिए इस पोस्ट को जितना हो सके share करें
आपका बहुत बहुत आभार होगा मुझ पर

आपसे विनती है,अगर आगे से कभी आपके घर में पार्टी/समारोह हो और खाना बच
जाये या बेकार जा रहा हो तो बिना झिझके आप 1098 (केवल भारत में) पर फ़ोन करें,
यह एक मजाक नहीं है - यह चाइल्ड हेल्पलाइन है। वे आयेंगे और भोजन एकत्रित करके
ले जायेंगे। कृप्या इस सन्देश को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें इससे उन बच्चों का पेट
भर सकता है कृप्या इस श्रृंखला को तोड़े नहीं

हम चुटकुले और स्पाम मेल अपने दोस्तों और अपने नेटवर्क में करते हैं,क्यों नहीं इस
बार इस अच्छे सन्देश को आगे से आगे मेल करें ताकि हम भारत को रहने के लिए
दुनिया की सबसे अच्छी जगह बनाने में सहयोग कर सकें-

"मदद करने वाले हाथ प्रार्थना करने वाले होंठो से अच्छे होते हैं" हमें अपना मददगार हाथ दें।
भगवान की तसवीरें फॉरवर्ड करने से किसी को गुड लक मिला या नहीं मालूम नहीं पर एक
मेल अगर भूखे बच्चे तक खाना फॉरवर्ड कर सके तो यह ज्यादा बेहतर है। कृपया क्रम जारी रखें.."
और क्या पता किसकि दुआ कहॉ काम आ जाए....़

Thursday, November 20, 2014

Phone ussd codes

¶मोबाइल  से  जुडी  कई  ऐसी  बातें  जिनके  बारे  में  हमें  जानकारी  नहीं  होती  लेकिन  मुसीबत  के  वक्त  यह  मददगार  साबित  होती  है ।

         इमरजेंसी नंबर ---

            दुनिया  भर  में  मोबाइल  का  इमरजेंसी  नंबर  112  है । अगर  आप  मोबाइल  की  कवरेज  एरिया  से  बाहर  हैं
तो  112  नंबर  द्वारा  आप  उस  क्षेत्र  के  नेटवर्क  को  सर्च  कर  लें। ख़ास  बात  यह  है  कि  यह  नंबर  तब  भी  काम  करता  है  जब  आपका  की  पैड  लौक  हो।

             जान  अभी  बाकी  है---

               मोबाइल  जब  बैटरी  लो  दिखाए  और  उस  दौरान  जरूरी  कॉल  करनी  हो, ऐसे  में  आप  *3370#  डायल  करें । आपका  मोबाइल  फिर  से   चालू  हो  जायेगा और  आपका  सेलफोन  बैटरी  में  50  प्रतिशत  का  इजाफा  दिखायेगा। मोबाइल  का  यह  रिजर्व  दोबारा  चार्ज  हो  जायेगा  जब आप  अगली  बार  मोबाइल  को  हमेशा  की  तरह  चार्ज  करेंगे।

           मोबाइल  चोरी  होने पर---

              मोबाइल  फोन  चोरी  होने  की स्थिति  में  सबसे  पहले  जरूरत  होती  है,  फोन  को  निष्क्रिय  करने  की  ताकि  चोर  उसका  दुरुपयोग  न  कर  सके । अपने  फोन  के  सीरियल  नंबर  को  चेक  करने  के  लिए  *#06#  दबाएँ । इसे  दबाते  ही  आपकी  स्क्रीन  पर  15  डिजिट  का  कोड  नंबर  आयेगा। इसे  नोट  कर  लें  और  किसी  सुरक्षित  स्थान  पर रखें। जब  आपका  फोन  खो  जाए  उस  दौरान  अपने  सर्विस  प्रोवाइडर  को  ये  कोड  देंगे  तो  वह  आपके  हैण्ड  सेट  को  ब्लोक  कर  देगा।

             कार की चाभी खोने पर ---

             अगर  आपकी  कार  की  रिमोट  की लेस  इंट्री  है। और  गलती  से  आपकी  चाभी  कार  में  बंद  रह  गयी  है। और दूसरी  चाभी  घर  पर  है। तो  आपका  मोबाइल  काम  आ  सकता  है। घर  में  किसी  व्यक्ति  के  मोबाइल  फोन  पर  कॉल  करें। घर  में  बैठे  व्यक्ति  से  कहें  कि  वह  अपने  मोबाइल  को  होल्ड  रखकर  कार  की  चाभी  के  पास  ले जाएँ और  चाभी  के  अनलॉक बटन  को  दबाये। साथ  ही  आप  अपने  मोबाइल  फोन  को  कार  के  दरवाजे  के  पास  रखें....। दरवाजा खुल जायेगा।

है न विचित्र किन्तु सत्य......!!!

अधिक से अधिक शेयर करें।
एंड्राइड मोबाइल यूजर के काम के कोड
1. Phone Information, Usage and Battery – *#*#4636#*#*

2. IMEI Number – *#06#

3. Enter Service Menu On Newer Phones – *#0*#

4. Detailed Camera Information –*#*#34971539#*#*

5. Backup All Media Files –*#*#273282*255*663282*#*#*

6. Wireless LAN Test –*#*#232339#*#*

7. Enable Test Mode for Service –*#*#197328640#*#*

8. Back-light Test – *#*#0842#*#*

9. Test the Touchscreen –*#*#2664#*#*

10. Vibration Test –*#*#0842#*#*

11. FTA Software Version –*#*#1111#*#*

12. Complete Software and Hardware Info –*#12580*369#

13. Diagnostic Configuration –*#9090#

14. USB Logging Control –*#872564#

15. System Dump Mode –*#9900#

16. HSDPA/HSUPA Control Menu –*#301279#

17. View Phone Lock Status –*#7465625#

18. Reset the Data Partition to Factory State – *#*#7780#*#*

Tuesday, November 11, 2014

Maa to Maa hoti hai

��हैलो माँ ... में�� रवि बोल रहा हूँ....,कैसी हो ��माँ....?

��मैं.... मैं…ठीक हूँ बेटे.....,ये बताओ तुम और ��बहू दोनों कैसे हो?

हम दोनों ठीक है

��माँ...आपकी बहुत याद आती है…, ..अच्छा सुनो माँ,में अगले महीने इंडिया आ रहा हूँ.....तुम्हें लेने।

क्या...? हाँ माँ....,अब हम सब साथ ही रहेंगे....,

��नीतू कह रही थी ��माज़ी को अमेरिका ले आओ वहाँ अकेली बहुत परेशान हो रही होंगी।

हैलो ....सुनरही हो ��माँ...?“हाँ...ह ाँ ��बेटे...“,बूढ़ी आंखो से खुशी की अश्रुधारा बह निकली,बेटे और बहू का प्यार नस नस में दौड़ने लगा।

जीवन के सत्तर साल गुजार चुकी सावित्री ने जल्दी से अपने पल्लू से आँसू पोंछे और बेटे से बात करने लगी।

पूरे दो साल बाद बेटा घर आ रहा था।

��बूढ़ी सावित्री ने मोहल्ले भरमे दौड़ दौड़ कर ये खबर सबको सुना दी।

सभी खुश थे की चलो बुढ़ापा चैनसे बेटे और बहू के साथ गुजर जाएगा।

��रवि अकेला आया था,उसने कहा की माँ हमे जल्दी ही वापिस जाना है इसलिए जो भी�������� रुपया पैसा किसी से लेना है वो लेकर रखलों और तब तक मे किसी प्रोपेर्टी डीलर स��े मकान की बात करता हूँ।

��“मकान...?”��, माँ ने पूछा। हाँ माँ,अब ये मकान बेचना पड़ेगा वरना कौन इसकी देखभाल करेगा।

हम सबतो अब अमेरिका मे ही रहेंगे।��बूढ़ी आंखो न��े मकान के कोने कोने को ऐसे निहारा जैसे किसी अबोध बच्चे को सहला रही हो।

आनन फानन और औने-पौने दाम मे रवि ने ��मकान बेच दिया।

सावित्री देवी ने वो जरूरी सामान समेटा जिस से उनको बहुत ज्यादा लगाव था।

��रवि ��टैक्सी मँगवा चुका था। एयरपोर्ट पहुँचकर रवि ने कहा,��”माँ तुम यहाँ बैठो मे अंदर जाकर सामान की जांच और बोर्डिंग और विजा का काम निपटा लेता हूँ।

““ठीक है बेटे।“,��सावित्री देवी वही पास की बेंच पर बैठ गई।

काफी समय बीत चुका था। बाहर बैठी�� सावित्री देवी बार बार उस दरवाजे की तरफ देख रही थी जिसमे रवि गया था लेकिन अभी तक बाहर नहीं आया।‘

शायद अंदर बहुत भीड़ होगी...’,सोचकर�� बूढ़ी आंखे फिर से टकट की लगाए देखने लगती।

अंधेरा हो चुका था। एयरपोर्ट के बाहरगहमागहमी कम हो चुकी थी।

“��माजी...,किस से मिलना है?”,एक�� कर्मचारी नेवृद्धा से
पूछा ।

“मेरा ��बेटा अंदर गया था.....��टिकिट लेने,वो मुझे अमेरिका लेकर जा रहा है ....”,��सावित्री देबी ने घबराकर कहा।

“लेकिन अंदर तो कोई पैसेंजर नहीं है,अमेरिका जाने वाली फ्लाइट तो दोपहर मे ही चली गई। क्या नाम था आपके बेटे
का?” ,��कर्मचारी ने सवाल किया।

��“र....रवि. ...”, ��सावित्री के चेहरे पे चिंता की लकीरें उभर आई।

��कर्मचारी अंदर गया और कुछ देर बाद बाहर आकर बोला,��“माजी....

आपका बेटा ��रवि तो अमेरिका जाने वाली फ्लाइट से कब का जा चुका...।”“क्या. ? ”

��वृद्धा कि आखो से�� आँसुओं का सैलाब फुट पड़ा।

बूढ़ी�� माँ का रोम रोम कांप उठा। किसी तरह वापिस ��घर पहुंची जो अब बिक चुका था।

रात में ��घर के बाहर चबूतरे पर ही सो गई।��सुबह हुई तो ��दयालु मकान मालिक ने एक कमरा रहने को दे दिया।

��पति की�� पेंशन से ��घर का किराया और खाने का काम चलने
लगा।

समय गुजरने लगा। एक दिन ��मकान मालिक न��े वृद्धा से पूछा।

“माजी... क्यों नही आप अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ चली जाए,अब आपकी उम्र भी बहुत हो गई,अकेली कब तक रह पाएँगी।“

“हाँ,चली तो जाऊँ,लेकिन कल को मेरा�� बेटा आया तो..?,
यहाँ फिर कौन उसका ख्याल रखेगा?“......

����आखँ से आसू आने लग गए दोस्तों ....!!!

����माँ बाप का दिल कभी मत दुखाना ����दोस्तों मेरी आपसे ये हाथ जोड़कर विनती है

ये पोस्ट को अपने ������दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ।।

��धन्यवाद आप सबका जो आपने अपना कीमती समय निकाल कर इस पोस्ट को दिया

'माँ' तो 'माँ' होती है...
••••••••••••••••••••••

Friday, November 7, 2014

Maa-Baap ki sewa


एक बालक अपने
माँ-बाप की खूब सेवा किया करता था
उसके दोस्त उससे भी कहते कि
अगर इतनी सेवा तुमने
भगवान की की होती तो तुम्हे
भगवान मिल जाते !
लेकिन इन सब चीजो से
अनजान वो अपने
माता पिता की सेवा करता रहा !
एक दिन उसकी माँ बाप की
सेवा-भक्ति से खुश होकर
भगवान धरती पर आ गये !
उस वक्त वो बालक अपनी
माँ के पाँव दबा रहा था !
भगवान दरवाजे के बाहर से बोले-
दरवाजा खोलो बेटा
मैं तुम्हारी माता-पिता की सेवा से
प्रसन्न होकर तुम्हे
वरदान देने आया हूँ !
बालक ने कहा -
इंतजार करो प्रभु
मैं माँ की सेवा मे लगा हूँ !
भगवान बोले -
देखो मैं वापस चला जाऊँगा!
बालक ने कहा -
आप जा सकते है
भगवान मैं सेवा बीच मे
नही छोड़ सकता !
कुछ देर बाद
उसने दरवाजा खोला तो
क्या देखता है
भगवान बाहर खड़े थे !
भगवान बोले -
लोग मुझे पाने के लिये
कठोर तपस्या करते है
पर मैं तुम्हे सहज ही मे मिल गया
पर तुमने
मुझसे प्रतीक्षा करवाई !
बालक ने जवाब दिया -
हे ईश्वर जिस माँ बाप की सेवा ने
आपको मेरे पास आने को
मजबूर कर दिया
उन माँ बाप की सेवा बीच मे छोड़कर
मैं दरवाजा खोलने कैसे आता !
यही इस जिंदगी का सार है !
जिंदगी मे हमारे
माँ-बाप से बढ़कर कुछ नही है !
हमारे माँ-बाप ही
हमे ये जिंदगी देते है !
यही माँ-बाप अपना
पेट काटकर बच्चो के लिये
अपना भविष्य खराब कर देते है
इसके बदले
हमारा भी ये फर्ज बनता है कि
हम कभी उन्हे दुःख ना दे !
उनकी आँखो मे
आँसू कभी ना आये
चाहे परिस्थिति जो भी हो
प्रयत्न कीजियेगा!

धन्यवाद दोस्तों
  आपका आभारी रहुगा

Thursday, November 6, 2014

MAA ka dil - We love MAA

Ek  8  Saal  Ke  Bachhe  Ki  Maa

Mar  Jati  HaiN.

Ek Din Uske  Papa  Ne  Poocha

Ki  Beta  Tujhe Apni Nayi  Maa

Aur  Mari  Hui  Maa  MeiN  Kya

Fark  Laga,,,,,,,,???

ToH  WoH  Ladka   Bola  :

"Meri  Nayi  Maa  Sachhi  HaiN

Aur  Mari  Hui  Maa  Jhooti

Thi,,,,,,,!!!! "

YeH  Sunke  Us  Aadmi   Ko

Jhatka  Sa  Laga  Aur  Bola :

" KyuN  Beta……Aisa  KyuN

Lagta  HaiN,,,,,,,,,????  Jisne

Tujhe  Janam  Diya  WoH

Jhooti  Aur  KaL  Aayi  Hui

Maa  Sachhi  Kyu  Lagti

HaiN,,,,,????  "

Ladka Bola,  :

" Jab  MaiN  Masti  Karta  Tha,

Tab Maa Kehti  Thi : "Agar  Tu

Isi  Tarah  Masti  Karega  ToH,

Tujhe Khana NahiN Doongi  "

MaiN  Fir  Bhi  Bahut  Masti

Karta  Rehta  Aur  Mujhe

Poore  Gaon  Se  Dhund  Kar

Laati.  Apne  Paas  Bethakar

Apne  HaathoN  Se,  Khana

Khilati  Thi,,,,,,,,!!! "

Aur  Yeh  Nayi  Maa  Kehti

Hain  Ki  :  "Agar  Tu  Isi  Tarah

Masti  Karega  Toh, Tujhe

Khana  Nahin  Doongi,,,,,,!!! "

AUR

SACH  Mein  Usne  Aaj  Mujhe

Teen  Din  Se  Khana  Nahin

Diya,,,,,,,!!!! "

MAA  Tab  Bhi  Roti  Thi,

Jab  Beta  Pet  MeiN  Laat

Maarta  Tha,,,,,,

.

MAA  Tab  Bhi  Roti  Thi,

Jab  Beta  Gir  Jaata  Tha.

.

MAA  Tab  Bhi  Roti  Thi,

Jab  Beta  Bukhaar  Ya

Sardi  MeiN  Tadapta  Tha.

.

MAA  Tab  Bhi  Roti  Thi,

Jab  Beta  Khaana  NahiN

Khaata  Tha,,,,,,

.

Aur,

.

" MAA  Aaj  Bhi  Roti  HaiN,

Jab  Beta  KHAANA  NahiN

Deta,,,,,,,!!! "

DostoN,,,,, kabhi aisa mat karo  ki

koi  MAA  kabhi  bhuki  Na

Soye.  Aur  Uske  Aankh  Se

Ek  QATRA  Paani  Na  Aaye,,,,,

If  You  Love  Your  Mom

I  LOVE   MY  MOM.

WoH  bhi  kya  din  the

" MUMMY "  Ki  Godh  Aur

" PAPA "  Ke  Kandhe,,,,,,,,

Na  Paise  Ki   Soch

Na   Life  Ke   Funde,,,,,,

Na  KaL  Ki  Chinta

Na  Future  Ke  Sapne,,,,,,

Ab  KaL  Ki  HaiN  Fikar  Aur

Adhure  HaiN  Sapne,,,,,,

MudH  Kar  Dekha  Toh  Bahut

Door  HaiN  Apne,,,,,,,

Manzilo  ko  dhundte  kaha

kho  Gaye  Hum,

Aakhir,  Itne  bade  kyun  Ho

Gaye  Hum,,,,,,,,,!!

Din  Bhar  Kaam  Ke  Baad

PAPA  Poochte  HaiN  Ki,,,,,,

,,,,,,,,Kitna  Kamaya,,,,???? 

Wife  Poochegi,,,,,,

,,,,,,,Kitna  Bachaya,,,,,,????

Beta  Poochega,,,,,,,

,,,,,,,Kya  Laaya,,,,,,????  LekiN

Maa  Hi   Poochegi  :

"  Beta  Kuch  Khaya,,,,?????  "

Apni  Maa  Se  Pyaar  Karte

Ho,,,,,,,,!!  

Ek  Msg  Maa  Ke  NaaM,,,,,  :

        ��  LOVE   U   MAA ��

quote by mother teresa

����Good Morning !����

The biggest disease today is not leprosy or tuberculosis, but rather
the feeling of being unwanted.
��Mother Teresa

सबसे बड़ी बीमारी कुष्ठ रोग या तपेदिक नहीं है , बल्कि अवांछित होना ही सबसे बड़ी बीमारी है.
�� मदर टेरेसा

��������������������
join us: whatsApp / Hike / BBM 09041239059

Wednesday, November 5, 2014

Nice lines

किस रावण की काटूं बाहें,
किस लंका को आग लगाऊँ..!

घर घर रावण पग पग लंका, इतने राम कहाँ से
लाऊँ..,!!!

नफरतों का असर देखो,
जानवरों का बटंवारा हो गया,
गाय हिन्दू हो गयी ;
और बकरा मुसलमान हो गया.

मंदिरो मे हिंदू देखे,
मस्जिदो में मुसलमान,
शाम को मयखाने मे ;
एक साथ दिखे इन्सान.

ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं..
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं
---

सूखे मेवे भी ये देख कर हैरान हो गए..
न जाने कब नारियल हिन्दू और
खजूर मुसलमान हो गए..
---

न मस्जिद को जानते हैं , न
शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ
निवालों को जानते हैं

मेरा यही अंदाज
ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ
क्यों जलता है......

में अमन पसंद हूँ ,मेरे शहर में दंगा रहने दो...
लाल और हरे में मत बांटो , मेरी छत पर
तिरंगा रहने दो 

Tuesday, November 4, 2014

Nice line by Vallabh bhai patel

Good Morning !

Work is undoubtedly worship
but laughter is life. Any one who takes life too seriously must prepare himself for a miserable existence. Anyone who greets joys and sorrows with equal facility can really get the best of life.
Vallabhbhai Patel

बेशक कर्म पूजा है किन्तु हास्य जीवन है.जो कोई
भी अपना जीवन बहुत गंभीरता से लेता है उसे एक दुःखी जीवन के लिए तैयार रहना चाहिए. जो कोई
भी सुख और दुःख का समान रूप से स्वागत करता है वास्तव में वही सबसे अच्छी तरह से जीता है.
वल्लभभाई पटेल


Nice thought

Pls read once

एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे
आज जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं ...

उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी़ बरनी ( जार ) टेबल पर रखा और उसमें
टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद समाने की जगह नहीं बची ...
उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई ? हाँ ...
आवाज आई ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे - छोटे कंकर उसमें भरने शुरु किये h धीरे - धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली थी , समा गये ,
फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्या अब बरनी भर गई है , छात्रों ने एक बार फ़िर हाँ ... कहा
अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले - हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया , वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई , अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ
.. अब तो पूरी भर गई है .. सभी ने एक स्वर में कहा ..

सर ने टेबल के नीचे से
चाय के दो कप निकालकर उसमें की चाय जार में डाली , चाय भी रेत के बीच स्थित
थोडी़ सी जगह में सोख ली गई ...

प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया

इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो ....

टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान , परिवार , बच्चे , मित्र , स्वास्थ्य और शौक हैं ,

छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी , कार , बडा़ मकान आदि हैं , और

रेत का मतलब और भी छोटी - छोटी बेकार सी बातें , मनमुटाव , झगडे़ है ..

अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती , या
कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर पाते , रेत जरूर आ सकती थी ...
ठीक यही बात जीवन पर लागू होती है ...

यदि तुम छोटी - छोटी बातों के पीछे पडे़ रहोगे
और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये अधिक समय
नहीं रहेगा ...

मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है । अपने
बच्चों के साथ खेलो , बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने निकल जाओ ,
घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको , मेडिकल चेक - अप करवाओ ...
टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो , वही महत्वपूर्ण है ... पहले तय करो कि क्या जरूरी है
... बाकी सब तो रेत है ..
छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे ..

अचानक एक ने पूछा , सर लेकिन आपने यह नहीं बताया
कि " चाय के दो कप " क्या हैं ?

प्रोफ़ेसर मुस्कुराये , बोले .. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया ...
इसका उत्तर यह है कि , जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे , लेकिन
अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिये ।

Follow

यदि भारत के 121 करोड़ लोगों में से सिर्फ 10% लोग प्रतिदिन 10 रुपये का रस पियें तो महीने भर में होता है लगभग " 3600 करोड़ "...!!!!

अगर आप...
कोका कोला या पेप्सी पीते हैं
तो ये " 3600 करोड़ " रुपये
देश के बाहर चले जायेँगे...।

कोका कोला, पेप्सी जैसी कंपनियाँ प्रतिदिन
" 7000 करोड़ " से ज्यादा लूट लेती हैं..।

आपसे अनुरोध है क आप...
गन्ने का जूस/ नारियल पानी/ आम/ फलों के रस आदि को अपनायें और
देश का " 7000 करोड़ " रूपये बचाकर हमारे किसानों को दें...।

" किसान आत्महत्या नहीं करेंगे.."

फलों के रस के धंधे से
" 1 करोड़ " लोगो को रोजगार मिलेगा और 10 रूपये के रस का गिलास 5 रूपये में ही मिलेगा...।

स्वदेशी अपनाओ,
राष्ट्र को शक्तिशाली बनाओ..।


और ये मेसेज तीन लोगों तक जरुर पहुँचाये..
मैसेज रुकना नहीं चाहिए..
Cocacola
Maggi
Fanta
Garnier
Ravlon
Lorial
Huggis
Levis
Nokia
Macdownalds
Calvin clin
Kit kat
Sprite
Nestle
Pepsi
KFC

ये
इसी लिए इन कंपनी के मार्केट भाव भी गिर गए हे ।   वोट्सअप तो फ्री हे तो क्या हम इसे फोरवोर्ड करके सरकार की मदद नही करेंगे
ये मेसेज सेंड करने से सरकार को 28.00 पैसा पर मेसेज वोट्सअप से मिलेगा तो जितना हो सके शेयर करे ।

Weather

मौसम 10 नवम्बर तक तक खुसक व तापमान में गिरावट परन्तु बीच बीच में आंशिक बादल संभावित सरसों की बिजाई व् नरमा कपास की चुनाई पूरी करें , गेहूं के लिए खेत तैयार कर बिजाई शुरू करें - R.K.Bishnoi

Monday, November 3, 2014

Daughter' day

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

एक सिपाही एक कुत्ते को बांध कर लाया

सिपाही ने जब कटघरे में आकर कुत्ता खोला
कुत्ता रहा चुपचाप, मुँह से कुछ ना बोला

नुकीले दांतों में कुछ खून-सा नज़र आ रहा था
चुपचाप था कुत्ता, किसी से ना नजर मिला रहा था

फिर हुआ खड़ा एक वकील
देने लगा दलील

बोला, इस जालिम के कर्मों से यहाँ मची तबाही है 
इसके कामों को देख कर इन्सानियत घबराई है

ये क्रूर है, निर्दयी है, इसने तबाही मचाई है
दो दिन पहले जन्मी एक कन्या, अपने दाँतों से खाई है

अब ना देखो किसी की बाट
आदेश करके उतारो इसे मौत के घाट

जज की आँख हो गयी लाल
तूने क्यूँ खाई कन्या, जल्दी बोल डाल

तुझे बोलने का मौका नहीं देना चाहता
लेकिन मजबूरी है, अब तक तो तू फांसी पर लटका पाता

जज साहब, इसे जिन्दा मत रहने दो
कुत्ते का वकील बोला, लेकिन इसे कुछ कहने तो दो

फिर कुत्ते ने मुंह खोला
और धीरे से बोला

हाँ, मैंने वो लड़की खायी है
अपनी कुत्तानियत निभाई है

कुत्ते का धर्म है ना दया दिखाना
माँस चाहे किसी का हो, देखते ही खा जाना

पर मैं दया-धर्म से दूर नही
खाई तो है, पर मेरा कसूर नही

मुझे याद है, जब वो लड़की छोरी कूड़े के ढेर में पाई थी
और कोई नही, उसकी माँ ही उसे फेंकने आई थी

जब मैं उस कन्या के गया पास
उसकी आँखों में देखा भोला विश्वास

जब वो मेरी जीभ देख कर मुस्काई थी
कुत्ता हूँ, पर उसने मेरे अन्दर इन्सानियत जगाई थी

मैंने सूंघ कर उसके कपड़े, वो घर खोजा था
जहाँ माँ उसकी थी, और बापू भी सोया था

मैंने कू-कू करके उसकी माँ जगाई
पूछा तू क्यों उस कन्या को फेंक कर आई

चल मेरे साथ, उसे लेकर आ
भूखी है वो, उसे अपना दूध पिला

माँ सुनते ही रोने लगी
अपने दुख सुनाने लगी

बोली, कैसे लाऊँ अपने कलेजे के टुकड़े को
तू सुन, तुझे बताती हूँ अपने दिल के दुखड़े को

मेरे पास पहले ही चार छोरी हैं
दो को बुखार है, दो चटाई पर सो रही हैं

मेरी सासू मारती है तानों की मार
मुझे ही पीटता है, मेरा भरतार

बोला, फिर से तू लड़की ले आई
कैसे जायेंगी ये सारी ब्याही

वंश की तो तूने काट दी बेल
जा खत्म कर दे इसका खेल

माँ हूँ, लेकिन थी मेरी लाचारी
इसलिए फेंक आई, अपनी बिटिया प्यारी

कुत्ते का गला भर गया
लेकिन बयान वो पूरे बोल गया

बोला, मैं फिर उल्टा आ गया
दिमाग पर मेरे धुआं सा छा गया

वो लड़की अपना, अंगूठा चूस रही थी
मुझे देखते ही हंसी, जैसे मेरी बाट में जग रही थी

कलेजे पर मैंने भी रख लिया था पत्थर
फिर भी काँप रहा था मैं थर-थर

मैं बोला, अरी बावली, जीकर क्या करेगी
यहाँ दूध नही, हर जगह तेरे लिए जहर है, पीकर क्या करेगी

हम कुत्तों को तो, करते हो बदनाम
परन्तु हमसे भी घिनौने, करते हो काम

जिन्दी लड़की को पेट में मरवाते हो
और खुद को इंसान कहलवाते हो

मेरे मन में, डर कर गयी उसकी मुस्कान
लेकिन मैंने इतना तो लिया था जान

जो समाज इससे नफरत करता है
कन्याहत्या जैसा घिनौना अपराध करता है

वहां से तो इसका जाना अच्छा
इसका तो मर जान अच्छा

तुम लटकाओ मुझे फांसी, चाहे मारो जूत्ते
लेकिन खोज के लाओ, पहले वो इन्सानी कुत्ते
लेकिन खोज के लाओ, पहले वो इन्सानी कुत्ते..
*प्लीज़ इस कहानी को शेयर करें ताकि कम से कम आज daughters' day के दिन ऐसे लोगों के दिल को झक्ज़ोर कर उनके मरे हुए ज़मीर को जगा सकें !!