Sunday, November 20, 2016

Get Your Bank Mini Statements on Your Mobile Without the Internet

*अब बैंक की भीड़ में बैलेंस पूछने के लिए घंटों इंतजार करने की आवश्यकता नहीं हैं* 👍

Dial * 99# to do basic Banking instantly. One can check balance for accounts, mini statement where the mobile number is registered & no internet required. Below are the direct codes for banks:

* 99* 41#-State Bank of India
* 99* 42#- Punjab National Bank
* 99* 43#-HDFC Bank
* 99* 44#-ICICI Bank
* 99* 45#-AXIS Bank
* 99* 46#-Canara Bank
* 99* 47#- Bank Of India
* 99* 48#-Bank of Baroda
* 99* 49#-IDBI Bank
* 99* 50#-Union Bank of India
* 99* 51#-Central Bank of India
* 99* 52#-India Overseas Bank
* 99* 53#-Oriental Bank of Commerce
* 99* 54#-Allahabad Bank
* 99* 55#-Syndicate Bank
* 99* 56#-UCO Bank
* 99* 57#-Corporation Bank
* 99* 58#- Indian Bank
* 99* 59#-Andhra Bank
* 99* 60#- State Bank Of Hyderabad
* 99* 61#- Bank of Maharashtra
* 99* 62#- State Bank of Patiala
* 99* 63#- United Bank of India
* 99* 64#-Vijaya Bank
* 99* 65#-Dena Bank
* 99* 66#-Yes Bank
* 99* 67#-State Bank of Travancore
* 99* 68#-Kotak Mahindra Bank
* 99* 69#-IndusInd Bank
* 99* 70#- State Bank of Bikaner and Jaipur
* 99* 71#- Punjab and Sind Bank
* 99* 72#-Federal Bank
* 99* 73#-State Bank of Mysore
* 99* 74#-South Indian Bank
* 99* 75#-Karur Vysya Bank
* 99* 76#-Karnataka Bank
* 99* 77#-Tamilnad Mercantile Bank
* 99* 78#-DCB Bank
* 99* 79#- Ratnakar Bank
* 99* 80#-Nainital Bank
* 99* 81#-Janata Sahakari Bank
* 99* 82#-Mehsana Urban Co-Operative Bank
* 99* 83#-NKGSB Bank
* 99* 84#-Saraswat Bank
* 99* 85#-Apna Sahakari Bank
* 99* 86#-Bhartiya Mahila Bank
* 99* 87#- Abhyudaya Co-Operative Bank
* 99* 88#-Punjab & Maharashtra Co-operative Bank
* 99* 89#-Hasti Co-Operative Bank
* 99* 90#- Gujarat State Co-Operative Bank
* 99* 91#- Kalupur Commercial Co-Operative Bank.

Also, u can dial * 99* 99# to know your Aadhaar linking and Over Draft Status.

☝🏼 *Most useful message..*

Good news one more

एक बड़ा झटका और लगने वाला हे ।। सावधान अगर आपके पास एक शहर या जिले में आपके पास 2 मकान या प्लॉट हे ।। तो आप कोई 2 ही रख सकते हो ।। 2 रजिस्ट्री ही मान्य होगी ।। दोनों में विद्युत कनेक्शन लेने अनिवार्य होगा ।। 2 से ज्यादा विद्युत कनेक्शन नही मिलेगा ।। और अब 2 प्रॉपर्टी से ज्यादा रजिस्ट्री भी नही होगी ।।
आपके पास 2 न से प्रॉपर्टी खरीदी गई हे तो सावधान ।।
बड़ा झटका आने वाला हे ।।
आगे एक नम्बर का काम करे ।।
जितनी जरुरी हे उतना ही मकान ,प्लॉट खरीदे ।। मकान या प्लाट 2 से ज्यादा हो तो आज ही जरूरत बन्द को बेच देवे ।।
नही तो ब्लैक मनी 1000 व् 500 के नोट की तरह हालात का सामना करना पड़ेगा ।।
महत्वपूर्ण सुचना -

भारत सरकार का सोना खरीदने एवं रखने वालो के लिए नया कानून

अगर आपके पास ज्वेलरी है या सोने के बिस्किट या किसी अन्य रूप में सोना है तो  25 नबम्बर से  सोना खरीदने एवं रखने वालो के लिए के सोने का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा  ।25 नवम्बर से  31 दिसम्बर तक सोना का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है
3 लाख तक की ज्वेलरी रजिस्ट्रेशन फ्री होगी इससे ज्यादा की ज्वेलरी पर टैक्स लगेगा   तथा इसके बाद यदि कोई व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन वाला सोना रखता है तो वह सरकारी खजाने में जब्त किया जायेगा  तथा अर्थ दंड भी बसूला जायेगा ,
जो सोना रजिस्टर्ड किया जायेगा उस पर iso के अलावा एक सरकारी ट्रेडमार्क  प्रिंट किया जायेगा जो बहुत ही बारीक़ होगा  जिसे मैग्निफाइंग गिलास द्वारा जांचा जायेगा ।

Know your balance with just a miss call

*सभी बैंक ने यह सुविधा शुरू की है…*

आपको अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैंक के निचे दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करनी है कॉल अपने आप कट जाएगी और आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके फ़ोन पर SMS में आ जाएगी| अब आपको अपने बैंक बैलेंस जानने के लिए अपने ATM
की ट्रानसेक्शन को व्यर्थ करने की जरुरत नहीं है

1. Axis Bank – *09225892258*
2. Andhra Bank – *09223011300*
3. Allahabad Bank – *09224150150*
4. Bank of Baroda – *09223011311*
5. Bhartiya Mahila Bank – *09212438888*
6. Dhanlaxmi Bank – *08067747700*
7. IDBI Bank – *09212993399*
8. Kotak Mahindra Bank – *18002740110*
9. Syndicate Bank – *09664552255*
10. Punjab National Bank - *18001802222*
11. ICICI Bank – *02230256767*
12. HDFC Bank – *18002703333*
13. Bank of India – *02233598548*
14. Canara Bank – *09289292892*
15. Central Bank of India – *09222250000*
16. Karnataka Bank – *18004251445*
17. Indian Bank – *09289592895*
18. State Bank of India –
Get the balance via IVR
*1800112211 & 18004253800*
19. Union Bank of India – *09223009292*
20. UCO Bank - *09278792787*
21. Vijaya Bank – *18002665555*
22. Yes Bank – *09840909000*
23. South Indian Bank- *0922300848*
24. Bank of Maharashtra- *9222281818*
Oriental Bank of commerce
      08067205757
*अच्छी खबर हमेशा दुसरो के साथ शेयर करनी चाहिए...*

Wednesday, November 9, 2016

Complain for petrol pump deny to take 500 & 1000 note

पेट्रोल पम्प संचालक अगर 11 नवम्बर तक 500 या 1000 रूपये का नोट नहीं ले।
तो इसकी शिकायत निम्न नंबर पर करे।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम
श्री राजीव भार्गव
प्रबंधक HP
9414021244

भारत पेट्रोलियम
श्री प्रदीप शर्मा
प्रबंधक BP
8875622444

इंडियन ऑयल
श्री राजेश मीणा
प्रबंधक IO
9414040229

500 & 1000

*एक बार जरूर पढणा*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

*Q. क्या फैसला हुआ?*
A. 500-1000 के नोट बंद किए गए।

*Q. कब से बंद हो रहे हैं ये नोट?*
A. 08 नवंबर रात 12 :00 बजे से।

*Q. ऐसा क्यों किया गया?*
A. भ्रष्टाचार, कालाधन और हवाला कारोबार पर रोक लगाने के लिए। आतंकवाद की फंडिंग और जाली नोट रोकने के लिए।

*Q. अब क्या होगा?*
A. 500-1000 के नोट आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में पहचान पत्र दिखाकर जमा करा सकेंगे।

*Q. क्या इसकी कोई तारीख तय है?*
A. 30 दिसंबर तक ये नोट जमा कराए जा सकेंगे।

*Q. क्या इसके बाद भी क्या बदले जा सकते हैं?*
A. हां, ये नोट 31 मार्च 2017 तक घोषणा पत्र (डिक्लरेशन फॉर्म) के साथ सीधे आरबीआई में जमा कराए जा सकेंगे।

*Q. एक बार में 500-1000 के कितने नोट जमा किए जा सकेंगे?*
A. 10 से 24 नवंबर तक एक दिन में 4000 रुपए मूल्य के नोट ही जमा कर सकेंगे।

*Q. क्या बैंक में 9 नवंबर से ही 500-1000 के नोट जमा होंगे?*
A. नहीं। नई व्यवस्था लागू करने के लिए बैंक 9 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। 10 नवंबर से खुलेंगे।

*Q. एटीएम से अगर 500-1000 के नोट निकले तो क्यों करें?*
A. एटीएम से 500-1000 के नोट हटाने के लिए इन्हें बुधवार-गुरुवार को बंद रखा जाएगा।

*Q. 10 नवंबर के बाद क्या एटीएम से रकम निकाल सकते हैँ?*
A. 10 नवंबर के बाद एटीएम से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपए निकालने की लिमिट तय की गई है।

*Q. क्या कार्ड और चेक से लेनदेन पर कोई असर होगा?*
A. नहीं। कार्ड और चेक से लेनदेन पहले की तरह होता रहेगा।

*Q. क्या सरकार ने कोई और रियायत दी है?*
A. हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, पेट्रोल पंप पर 11 नवंबर रात 12 बजे तक 500-1000 के नोट लिए जाएंगे।

*Q. क्या नए नोट निकालेगी सरकार?*
A. हां, सरकार 500 और 2000 के नए नोट निकालेगी।

*Q. इन नोटों में क्या होगा?*
A. 500 के नोट पर लाल किला और 2000 के नोट पर मंगलयान के चित्र होंगे।

*Q. आप क्या करें और क्या ना करें?*
A. कोई 500 या 1000 के नोट देकर इन्हें बदलने के लिए कहे तो बैंक न जाएं। सिर्फ अपने नोट बदलें। क्योंकि नोट बदलने के लिए आईडेंटिटी कार्ड जरूरी होगा। इनका पुख्ता रिकॉर्ड रखा जाएगा। वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। हालांकि, आप अगर अपने नोट बदलने जा रहे हैं और ये काला धन नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं। आप आराम से नोट बदल सकेंगे। मंगलेश्वर सिंह,

- जनहित में जारी,

Monday, November 7, 2016

Important information

```Pass 2 all your contacts.

Dr.Shah Faisal,
CMO,
Civil Hospital
PESHAWARE 
This message is from a group of Doctors in indiaa
(forwarded in public interest)

1) Do not drink APPY FIZZ. It contains Cancer causing agent..

2) Don't eat Mentos before or after drinking Coke or Pepsi because the Person will die immediately as the mixture becomes CYANIDE..

3) Don't eat Kurkure because it contains high amount of Plastic.
If you don't believe burn Kurkure and you can see Plastic melting.!
(News report from "Times of India")

4) Avoid these Tablets,they are very dangerous:
* D-cold
* Vicks Action-500
* Actified
* Coldarin
* Cosome
* Nice
* Nimulid
* Cetrizet-D

They contain Phenyl Propanol-Amide PPA. Which causes Strokes & Are banned in USA!

Please, before deleting, HELP your frnds by passing it..!

Let it reach to every one

It might help sum1. Fwd to as many as u can.

WhatsApp to free hai,, soo..frwrd it plz..

please read and forward

Dr.of the United States has found  new cancer in human beings, caused by Silver Nitro Oxide. Whenever you buy recharge cards, don’t scratch with your nails, as it contains Silver Nitro Oxide coating and can cause skin cancer. Share this message with your loved ones.
Important Health Tips:
○Answer phone calls with the left ear.
○Don't take your medicine with cold water....
○Don't eat heavy meals after 5pm.
○Drink more water in the morning, less at night.
○Best sleeping time is from 10pm to 4 am.
○Don’t lie down immediately taking medicine  or after meals.
○When phone's battery is low to last bar, don't answer the phone, bcos the radiation is 1000 times stronger.
○Can you forward this to people you care about?
I just did,
Kindness costs nothing
But
Knowledge is power...

IMPORTANT

U.S.A. CHEMICAL Research Center Gives New Result : Dont Drink Tea in Plastic Cups n Dont Eat Any Food on Polythene Paper. The plastic reacts to heat n It Will Cause 52 Types of Cancers. So, This Good sms is  Equal to 100 Waste sms. Pls Forward to All   U care.

Plz frwrd....

Frwrds takes a second........!```

Saturday, November 5, 2016

Blood pressure treatment

बिना पैसों का इलाज गायत्री मंत्र:-
आधुनिक समाज में तनावपूर्ण जीवन के चलते मानव उच्च रक्तचाप, हृदयरोग और कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ रहा है। जीवनशैली में सुधार से बहुत से रोग यूं ही काफूर हो जाते हैं। साथ-साथ एक और आसान उपाय है, जिसमें कोई पैसा नहीं लगता और जिसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते। बस नियमपूर्वक नित्य करने की जरूरत भर है। यह आसान उपाय है गायत्री मंत्र, जो सदियों से आजमाया हुआ है। और आजकल इसे विज्ञान की कसौटी पर भी कसा जा चुका है।
जबलपुर चिकित्सा महाविद्यालय में कार्डियोलाजी विभाग के रीडर हैं डा.रविशंकर शर्मा, इन्होंने अपने 18 वर्ष के चिकीत्सकीय जीवन में देखा कि जो युवा हृदयरोगी उनके पास इलाज के लिए आए उनके साथ आने वाले सहयोगी 60-70 की उम्र के बावजूद काफी स्वस्थ थे। बातचीत से पता चला कि वे निरामिष भोजन के अलावा गायत्री मंत्र का नियमित पाठ करते हैं। इस सूत्र को लेकर डा.शर्मा ने 20 परिवारों का अध्ययन किया। हर परिवार से दो व्यक्ति लिए एक वह जो नियमित गायत्री मंत्र का पाठ करता था और दूसरा वह जो पाठ नहीं करता था। डा.शर्मा ने पाया कि नियमित पाठ करने वाले को उच्च रक्तचाप और हृदयरोग अध्ययन के प्रारंभ में भी नहीं के बराबर थे। तीन वर्ष के अंतराल के बाद भी ये रोग उत्पन्न नहीं हुए। मंत्र न पढ़ने वालों में ये रोग ज्यादा संख्या में हुए। मृत्युदर भी मंत्र न पढ़ने वालों में ज्यादा मिली।
अध्ययन के नतीजों से उत्साहित होकर डा.शर्मा ने उच्च रक्तचाप के 50 रोगियों में से आधे मरीजों को हर दो घंटे में पांच मिनट यह मंत्र पाठ करने की विधि सिखाई। बचे हुए आधे मरीजों को एक दवा रहित गोली(प्लेसिबो) खाने को दी गई। एक हफ्ते बाद इन समूहों को परखा गया तो पता चला कि जो व्यक्ति मंत्र पढ़ रहे थे वे उच्च रक्तचाप के कम होने से लाभांवित हुए और प्लेसिबो टेबलेट खाने वालों को लाभ नहीं हुआ। हृदय गति की अनियमितता और तेज हृदयगति के रोगियों को भी इस मंत्र से लाभ हुआ। अगर ओम शब्द को लंबे समय तक ओ और म को खींचकर पढ़ा जाए तो हृदय गति तुरंत कम हो जाती है। इसीजी से मानिटर करने पर भी इसकी पुष्टि हुई। कोई भी ऐसी सुरक्षित दवा नहीं है जो हृदय गति को इतनी जल्दी तथा सुरक्षित तरीके से कम कर दे।
1.यह मंत्र किसी भी अवस्था में अर्थात बैठ कर लेट कर या खड़े होकर पढ़ा जाए तो समान लाभ मिलता है।
2.मंत्र ओम शब्द से शुरू होता है- ओम शब्द को जितना लंबा खींचा जा सके, बिना सांस लिए उतना खींचिये। ओ और म शब्द को अलग-अलग लंबा खींचिए।
3.इसके बाद शेष मंत्र को सही उच्चारण के साथ जितना तेज गति से पढ़ या बोल सकें बोलें। ओम की प्रक्रिया हर बार दोहराएं। पांच मिनट तक लगातार ओम और मंत्र दोहराते रहें।
4.यह प्रक्रिया एक माह तक हर दो घंटे में करें। इस प्रकार सामान्य व्यक्ति के जाग्रत 16 घंटे में 8 बार करें। 24 घंटों में कुल 40 मिनट का समय देना हैं।
5.एक माह बाद इस प्रक्रिया का लाभदायक असर अवश्य दिखाई देगा। अब इस प्रक्रिया को 24 घंटे में चार बार करते हुए जारी रखें।
6.सुबह उठने के समय और रात सोने के समय इस मंत्र का पांच-पांच मिनट उच्चारण आवश्यक है। इसके बाद सिर्फ दो बार कोई निश्चित समय तय कर इस मंत्र का नियमित पाठ करते रहें।
7.इस विधि के साथ अपने डाक्टर द्वारा सुझाई दवाएं जारी रख सकते हैं।
8.इस विधि से कोई हानि नहीं होती और न कोई साइड इफेक्टस होते हैं।
गायत्री मंत्र इस प्रकार है---
ओम भूर्भुवः स्वः
तत्सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्य धीमहि
धियो योनः प्रचोदयात्